सरकार ने करीब 43 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये

अमृतसर 10 अगस्त 2024 —
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान सरकार ने 43 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
ये शब्द कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने व्यक्त किये। बाजार समिति मेहता में आयोजित रोजगार एवं स्वरोजगार शिविर के दौरान 96 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम स्तर पर रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इस कैंप में स्वरोजगार प्रदान करने के लिए पंजाब के विभिन्न विभागों जैसे बैकफिनको अमृतसर, एससी कॉरपोरेशन अमृतसर, जिला उद्योग केंद्र अमृतसर, डेयरी विकास बोर्ड अमृतसर, पंजाब कौशल विकास मिशन अमृतसर, ग्रामीण स्वरोजगार तकनीकी संस्थान अमृतसर, पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, अमृतसर ने भाग लिया और युवाओं को प्रस्ताव पत्र दिए गए। उन्होंने बताया कि इस शिविर में रक्षा सिक्योरिटी, मैक्स कोचर टेक, शेयर इंडिया आदि प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और युवक-युवतियों को रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान किये गये। इस शिविर में कुल 211 युवाओं ने भाग लिया तथा 96 बच्चों को जॉब ऑफिसर उपलब्ध कराये गये हैं।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर नोजवाना की ओर से युवाओं को पुलिस, सेना और अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई और सी-पीट सेंटर कपूरथला और सेना भर्ती केंद्र अमृतसर ने भी युवाओं को भर्ती के बारे में जानकारी दी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
				






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714