आज की ख़बरचंडीगढ़

इन्फोर्समेंट का चला डंडा, चंडीगढ़ में फुटपाथ किए ऑटो फ्री

चंडीगढ़

अवैध पार्किंग के मुद्दे पर एनफोर्समेंट विभाग हरकत में आया व रात सेक्टर-46 डी के रिहायशी एरिया में फुटपाथ पर खड़े ऑटो व कॉमायर्शियल व्हीकल को उठाया गया, ताकि लोगों के चलने के लिए रास्ता बन सके व बहू-बेटियों को सुरक्षा का माहौल मिल सके। इन ऑटो वालो ने अवैध तरीके से सभी फुटपाथ घेर रखे है और नहाना व शोच तक यही कर रहे है। इन ऑटो में अवैध गतिविधियां भी होती है। कुछ लोगो ने मिल कर अवैध ऑटो रिक्शा स्टैंड बना लिए है जहां वह प्रति ऑटो पैसे लेकर हर महीना मोटी कमाई कर रहे है।

वह अवैध रूप से लोगों के घर के बाहर व फुटपाथ पर ऑटो रिक्शा को पार्क करवा रहे है। अपनी इस काली कमाई के लिए दूसरी कॉलोनियों व सेक्टरों से ऑटो बुला कर भी यहां पार्क करवाए जा रहे है। गुरप्रीत सिंह पार्षद ने इस कार्रवाई के लिए निगम कमिश्नर व ज्वाइंट कमिश्नर ईशा कम्बोज का धन्यवाद किया व एनफोर्समेंट स्टाफ जोन हैड डीपी सिंह व एरिया इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की इस कार्य के लिए सराहना की।

यह भी पढ़ें ...  पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपये देने को लेकर सीएम मान का बड़ा ऐलान
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button