खेल

ईशान किशन की धमाकेदार वापसी, दलीप ट्राफी में जड़ा शतक

अनंतपुर

दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड गुरुवार से अनंतपुर में शुरू हुआ। तीसरे मैच में इंडिया-ए का सामना टीम डी और चौथे मैच में इंडिया-बी का सामना टीम सी से हो रहा है। पहले दिन इंडिया सी की ओर से भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने शतक लगाया। उन्होंने 126 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक इंडिया-सी ने पांच विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। वहीं अन्य मैच में इंडिया-ए ने आठ विकेट के खोकर 288 रन बना लिए। दोनों मुकाबले अनंतपुर में खेले जा रहे हैं। इंडिया-बी और इंडिया-डी की टीमों ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।

गायकवाड़ के साथ अनहोनी, सिर्फ दो गेंद खेलकर रिटायर हर्ट

अनंतपुर। दलीप ट्रॉफी में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया, जब ऋतुराज गायकवाड़ रिटायर हर्ट होकर पैवेलियन लौट गए। भारत-सी की कप्तानी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज गायकवाड़ गुरुवार को अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में भारत-बी के खिलाफ मैच की दूसरी गेंद पर रिटायर हर्ट हो गए। महाराष्ट्र के इस धुरंधर बल्लेबाज को मैदान छोडक़र जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें ...  Damoh: बीमार पिता को देखने जिला अस्पताल पहुंचे बेटे को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा, गेट पास की बात पर हुआ विवाद
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button