हरियाणा
हरियाणा में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर सीएम मनोहर का बड़ा एक्शन

गुरुग्राम में आज सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया… सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण निगम के कमिश्नर का 15 दिन का वेतन व जॉइन्ट कमिश्नर का 1 महीने का वेतन काटने के निर्देश देते हुए अव्यवस्था के जिम्मेदार प्रत्येक कर्मचारी पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए।
साथ ही 1 सप्ताह तक शहर की सफ़ाई व्यवस्था ठीक करने और अगले तीन दिनों में सफाईकर्मियों की सैलरी रिलीज़ करने का निर्देश जारी किया। इसके अलावा कन्हई रोड की सफाई व्यवस्था का जिम्मा देख रही एजेंसी पर भी 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।