उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने;सब्जी विक्रेता का तराजू रेलवे ट्रैक पर फेंका, उठाने गया तो कट गए दोनों पैर
उत्तर प्रदेश में कानुपर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने एक नाबालिग सब्जी विक्रेता का तराजू उठाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जैसे ही सब्जी विक्रेता तराजू उठाने गया सामने से मेमो ट्रेन आ गई। ऐसे में ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए। इस घटना को लेकर मौके पर खूब हंगामा भी हुआ। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं।
कल्याणपुर साहब नगर के रहने वाला 18 वर्षीय अर्शलान उर्फ लड्डू सब्जी बेचता है। शुक्रवार शाम को भी वह कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास GT रोड किनारे सब्जी बेच रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दौरान इंदिरा नगर चौकी में तैनात दरोगा और हेड कॉन्स्टेबल ने उसके साथ मारपीट की।
घटना के बाद DCP वेस्ट विजय ढुल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जांच के दौरान यह आरोप सही पाया गया कि पुलिस की लापरवाही के चलते सब्जी विक्रेता को अपने दोनों पैर गवांने पड़े। तत्काल प्रभाव से हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। दरोगा की भूमिका की भी जांच की जा रही है।