खेल
चेस ओलंपियाड विजेताओं से मिले पीएम
नई दिल्ली-चेस ओलंपियाड में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्लेयर्स से बुधवार को पीएम मोदी ने मुलाकात की। ओलंपियाड के 97 साल के इतिहास में पहली बार भारत ने ओपन और वूमंस दोनों कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते हैं। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने गोल्ड जीतने वाली टीम के सभी प्लेयर्स को 25-25 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
भारतीय महिला टीम से डी हरिका, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, तानिया सचदेवा और वंतिका अग्रवाल शामिल थीं, जबकि मेंस टीम से डी. गुकेश, आर. प्रज्ञानानंदा, अर्जुन एरिगैसी, विदित गुजराती और हरिकृष्ण पेंटाला पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।