पति ने जिंदा पत्नी का श्राद्ध करके इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी फोटो

यूपी के कन्नौज जिले में पति की करतूत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर सभी हैरान हैं. पति ने एक लड़की से शादी करने के लिए अपनी जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर दिया. यही नहीं पति ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी जिंदा पत्नी के तेहरवीं और शांति पाठ का निमंत्रण पत्र भी शेयर कर दिया. वहीं घर में भी पत्नी की फोटो लगाकर उस पर माला चढ़ा दी. पत्नी को मरा दिखाकर आरोपी पति ने गुपचुप तरीके से एक लड़की से शादी कर ली. पति की पोस्ट जब वायरल हुई तो पत्नी अपने मौत की सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर हैरान रह गई. जिसके बाद पत्नी ने कन्नौज पुलिस कप्तान से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल पूरा मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के भवानी सराय पोस्ट माधव नगर का है. कानपुर निवासी महिला की शादी 2009 में कन्नौज के तलाग्राम के भवानी सराय पोस्ट माधव नगर निवासी पवन पटेल पुत्र सोनेलाल कनौजिया से हुई थी. शादी के बाद से सब कुछ सही चल रहा था कुछ समय बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. वहीं उसके दो वर्ष बाद उसने दूसरे बेटे को भी जन्म दिया लेकिन कुछ समय बाद पति का नेचर अचानक से बदलने लगा. पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि 2021-22 में मेरे पति पवन पटेल कहीं से एक लड़की को भगाकर अपने घर ले आए और उसको साथ रखने लगे. मैंने इसका विरोध किया लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी.
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714