आज दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने अपने दिवंगत बेटे की याद में एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि शुभ पुत्त आज मेरा जन्मदिन है लेकिन उसी दिन मेरा पुनर्जन्म हुआ और मैं आपके छोटे भाई से मिला. बेटा, तुम्हारे बारे में सोचकर हमेशा मेरी आंखें नम हो जाएंगी। परन्तु आज आपका दो वर्ष का वियोग मुझे दोहरे आशीर्वाद के रूप में मिला और परमेश्वर के पुत्र की इस दया ने मेरे जन्म को सफल बना दिया। बेटे, मुझे अपने दोनों बेटों पर गर्व है।” भावुक मां चरण कौर
इससे पहले, दिवंगत गायक के पिता बलकौर सिंह ने पत्नी चरण कौर के जन्मदिन पर केक काटते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में चरण कौर अपने छोटे बेटे के साथ केक काटती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बापू बलकौर ने कैप्शन में लिखा, ”जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में मुझसे पहले उनका सामना करने और हर ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर मेरी दोस्त, मेरी मां और एक अच्छा साथी बनने के लिए धन्यवाद.” आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए मैं प्रार्थना करता हूँ कि आपका स्वास्थ्य सदैव बरकरार रहे और आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे।