चंडीगढ़

असंभव क्या है दुनिया में जो नारी कर नहीं सकती… 13वीं वाहिनी सीआरपीएफ

 

13वीं वाहिनी सीआरपीएफ द्वारा आज अपने सेक्टर 43 स्थित कैंप में नारी दिवस के अवसर पर महिला कर्मियों एवं जवानों की पत्नियों के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फैशन शो, रैंप वाक, गीत संगीत आदि प्रस्तुत किए गए। वाहिनी की कमांडेंट कमल सिसोदिया की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित हुआ

 

जिसमें उन्होंने “ये मीरा की अमर भक्ति, जहर से मर नहीं सकती, ये झाँसी वाली रानी है, किसी से डर नहीं सकती, मदर टेरेसा, कल्पना हो या किरण बेदी, असंभव क्या है दुनिया में जो नारी कर नहीं सकती जैसी स्वलिखित कविताएं एवं शेअर सुना कर नारी शक्ति का जोश जगा दिया। उन्होंने संदेश दिया कि समाज में नारी नहीं तो कुछ नहीं, नारी ही जगत की जननी है, समाज में लोग नारी स्वरूप की ही पूजा करते हैं,

 

जैसे लक्ष्मी, सरस्वती, काली, दुर्गा इत्यादि। कमल सिसोदिया ने सभी को नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया तथा महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सुरक्षा बलों में भर्ती होकर देश की रक्षा में अपना योगदान देने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर रिंगजेन एंगमो (द्वितीय कमान अधिकारी), नीलम कनिनवाल(उप कमा.), कमलेश केस्टवाल (उप कमा.), मुनीष कौण्डल (सहा कमा.), राजेश्वरी देवी (सहा. कमा.), हरजिंदर सिंह (सहा. कमा.), डाॅ. कव्या (चिकित्सा अधिकारी) व एलओ अश्विनी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें ...  सेहत, पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों को है बचाना तो शुरू करो साइकल चलाना - डॉ एच के खरबंदा
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button