कब खुलेगी इलैक्ट्रिक बसों के लिए फाइनेंशियल बिड

एचआरटीसी द्वारा खरीदी जाने वाली इलैक्ट्रिक बसों की फाइनेंशियल बिड इस हफ्ते खुल जाएगी। सूत्रों के अनुसार दो कंपनियों जिन्होंने तकनीकी बिड में हिस्सा लिया था उन्होंने फाइनेंशियल बिड भी भर दी है और उनके दस्तावेज एचआरटीसी ने खंगाल लिए हैं। मंगलवार तक इस मामले को परिवहन विभाग के प्रधान सचिव को भेज दिया जाएगा। इस मामले में एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद व प्रधान सचिव परिवहन आर.डी.नजीम के बीच चर्चा हुई है। इस बार भी टेंडर में दो ही कंपनियों में हिस्सा लिया था जिनकी तकनीकी बिड को खोलने के बाद दस्तोवेजों को खंगाल लिया गया है। माना जा रहा है कि इस बार किसी एक कंपनी को काम सौंप दिया जाएगा और एक साल बाद प्रदेश में 327 इलैक्ट्रिक बसें आ जाएंगी। पहले चरण में 100 बसों की खरीद होगी ऐसा माना जा रहा है। इसके बाद चरणबद्ध ढंग से बसों की खरीद होगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
यहां बताया जाता है कि एचआरटीसी ने सरकार से छोटी बसों की खरीद के लिए भी प्रस्ताव भेजा था मगर अभी उसको मंजूरी नहीं मिली है। मामला प्रधान सचिव के पास है जिन्होंने इसपर उप मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है। उनके शिमला लौटने के बाद इस मामले में आगे बात होगी क्योंकि निगम को छोटी बसों की भी काफी जरूरत है। कई जगह ऐसी हैं जहां पर बड़ी बसें नहीं जा पाती हैं और छोटी बसें हैं नहीं। इसके साथ अब टेंपो ट्रेवलर की खरीद की प्रक्रिया भी जल्दी ही शुरू की जाएगी जिसे छोटी बसों के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल एचआरटीसी के सामने इलैक्ट्रिक बसों की खरीद एक बड़ी चुनौती बन चुकी है जिसके लिए दो बार पहले टेंडर हो चुके हैं मगर अब तीसरी बार के टेंडर के फाइनल होने की पूरी उम्मीद है। दोनों कंपनियों ने तकनीकी बिड में क्वालिफाई कर दिया है और उनके द्वारा भरी गई फाइनेंशियल बिड में सब तय होगा। इसमें जिस कंपनी ने रेट कम कोड किया होगा उसे एचआरटीसी काम सौंप देगी क्योंकि अब नए सिरे से टेंडर करने की कोई उम्मीद नहीं है। फिलहाल मामला प्रधान सचिव के पास आएगा और वो आगे सरकार से चर्चा के बाद इसे परमिशन दे देंगे। इससे इलैक्ट्रिक बसों की आमद एक साल में शुरू हो जाएगा जिसके लिए 11 महीने का समय दिया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714