गर्मी में पीने के पानी की समस्या न हो, विंध्य-बुंदेलखंड के लिए करें विशेष इंतजाम: सीएम योगी

लखनऊ। Jal Jeevan Mission: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत विंध्य-बुंदेलखंड क्षेत्र में घरों तक पाइप से पेयजल पहुंचाने के बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से 100 प्रतिशत संतृप्त गांवों में हर एक घर का पारदर्शिता के साथ सत्यापन होना चाहिए क्योंकि प्रत्येक उपभोक्ता की संतुष्टि आवश्यक है।
सीएम ने कहा कि हमें स्थलीय निरीक्षण की व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना होगा। हर गांव में प्रशिक्षित प्लंबर की तैनाती की जाए। गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है। इसलिए विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जाएं। गर्मी में किसी भी परिवार को एक भी दिन पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
वह मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का अभियान चल रहा है। जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले मात्र 5.16 लाख परिवारों को ही नल से शुद्ध पेयजल मिल रहा था। प्रदेश सरकार के लगातार प्रयास से अब 2.12 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का सपना साकार हुआ है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714