जिंदगी से हार मान चुके फैन को सुष्मिता ने दी हिम्मत, कहा- हौसला रखो, जीत जल्द मिलेगी

अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी निजी जिंदगी और लाइफस्टाइल की वजह से भी जानी जाती हैं। सुष का जिंदगी जीने का अपना तरीका है। उनके तमाम फैंस भी उन्हें फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में एक फैन ने तो सुष्मिता के सामने अपनी निजी जिंदगी की कहानी बयां कर डाली। दरअसल, वह फैन अपनी जिंदगी में एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस से कुछ सुझाव मांगे। सुष्मिता सेन ने भी बड़े करीने से अपनी प्रशंसक को जवाब दिया और हिम्मत बढ़ाई।
सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सेल्फी पोस्ट की। इसमें वह कार में बैठी नजर आ रही हैं। सुष्मिता का लुक कमाल का लग रहा है। उन्होंने ब्लू टॉप पहन रखा है और हमेशा की तरह काला चश्मा सुष के लुक में चार चांद लगा रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘इतवार की सुबह शूटिंग के लिए जाने का अपना अलग ही आकर्षण है। जीरो ट्रैफिक. आई लव यू गाइज!’ सुष्मिता के इस पोस्ट पर यूजर्स जहां उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं एक फैन ने सुष्मिता से सलाह मांगी।.
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
एक यूजर ने लिखा, ‘आपके सिर्फ टाइगर वाले टैटू को छोड़कर मैंने हर वो टैटू अपने शरीर पर बनवाया है, जो आपने बनवाया। मैम आज मैं बेहद अकेलापन महसूस कर रही हूं। मैं आपकी तरह बेहद मजबूत हूं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती आई हूं। लेकिन, आज मैंने सुसाइड करने की कोशिश की। मैं एक शख्स से प्यार करती हूं। मैं अमेरिका में हूं और अमेरिकी नागरिक हूं। पेशे से अकाउंटेंट हूं। मेरी एक बेटी है। मैं तलाक नहीं दे सकती। मेरे पति ने धोखा दिया है और मेरे खिलाफ केस दायर किया है। मैं ऐसा नहीं चाहती। मेरी जिंदगी का सवाल है। बताइए कि मुझे क्या करना चाहिए?’
अपनी फैन को मुसीबत में देख सुष्मिता सेन ने हिम्मत बढ़ाने में कसर ने छोड़ी। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘माय शोना…मैं तुम्हारा दर्द महसूस कर सकती हूं। प्लीज समझो कि भगवान के पास तुम्हारे लिए कोई सॉलिड प्लान है। तुम्हारा दर्द समझने में मैं थोड़ी लेट हो गई, लेकिन मैं इससे इनकार नहीं कर सकती। तुम मजबूत बनी रहो। प्यार और जिंदगी पर यकीन रखो। अपनी बेटी को मजबूती से थामे रखो। जल्द ही तुम्हारी जीत होगी। आई लव यू!’
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714