
चंडीगढ़, 25 अक्तूबर:-राज्य का नाम रोशन करते हुए एसएएस नगर (मोहाली) स्थित महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एमआरएसएएफपीआई) के 12वें कोर्स के कैडेट अरमानप्रीत सिंह ने एनडीए की ऑल इंडिया मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल किया है।
इस उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि गुरदासपुर जिले के गांव भंडाल के फिजिक्स के लेक्चरर सतबीर सिंह के पुत्र अरमानप्रीत सिंह ने यूपीएससी द्वारा गुरुवार शाम घोषित एनडीए-153 की ऑल इंडिया मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त कर पंजाब का गौरव बढ़ाया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने बताया कि अरमानप्रीत पिछले 12 वर्षों के दौरान एनडीए की ऑल इंडिया मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल करने वाले इस संस्थान के तीसरे कैडेट हैं। होनहार छात्र अरमानप्रीत सिंह ने वायु सेना को चुना है और वे निकट भविष्य में सुखोई एसयू-30 एमकेआई उड़ाने की इच्छा रखते हैं।अरमानप्रीत सिंह के अलावा इस संस्थान के एसएसबी के लिए गए 24 में से 14 अन्य कैडेट्स ने भी मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई है। कैडेट केशव सिंगला ने 15वां स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि इनमें से कुछ कैडेट्स, जॉइनिंग के लिए कॉल-अप पत्र प्राप्त करने से पहले अपनी मेडिकल जांच करवा रहे हैं।अरमानप्रीत सिंह और बाकी कैडेट्स को बधाई देते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि भारत के रक्षा बलों में अधिकारी बनने के लिए यह उनके लिए पहला कदम है। उन्होंने चुने गए सभी कैडेट्स को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714