शेखावटी इलाके में सेना अधिकारी बनाने के लिए स्थापित होगा स्किल डेवलपमेंट सेंटरः लेफ्टिनेंट जनरल कटेवा

Skill development center: दुश्मनों से देश के बार्डर की मुस्तैदी से सुरक्षा में अपने योगदान के लिए देश में धाक जमा चुका शेखावटी इलाके में अब सेनाओं के लिए अधिकारी तैयार होंगे। राजस्थान दिवस के मौके पर परम विशिष्ट सेवा मेडल अलंकृत लेफ्टिनेंट जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा ने इसके लिए श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं के साथ मिलकर एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। इस सेंटर के माध्यम से युवाओं को थल सेना, जल सेना और वायु सेना में अधिकारी के तौर पर तैयार करने के लिए संस्थागत सुविधाओं से लेकर अनुकूल पाठ्यक्रम व अनुभवी प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी।
वे शनिवार को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ व श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला युनिवर्सिटी के सौजन्य से प्रारम्भ हो रही ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष वर्ग) चैम्पियनशिप 2023-24 के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। युनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला, युनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल के साथ दीप प्रज्ज्वलन करने उपरांत देश के आठ जोन से पहले, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम के खिलाडियों और युनिवर्सिटी विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए परम विशिष्ट सेवा मेडल लेफ्टिनेंट जनरल सत्यपाल सिंह कटेवा ने कहा कि देश सेवा की भावना हमारे युवाओं के अंदर है। शेखावटी इलाका देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में सेना में बडी संख्या में जवान के तौर पर जाने वाले युवाओं और उनके कौशल के लिए जाना जाता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714