उत्तर प्रदेश

स्वामी रामदेव को सुप्रीम कोर्ट बुलाया गया. आचार्य बालकृष्ण की भी होगी पेशी

पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक प्रचार और दावे के मामले में स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दोनों को व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट बुला लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज मामले में सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।

 

बताया जाता है कि, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में नोटिस का जवाब न देने पर अवमानना की कार्रवाई में पतंजलि के सह-संस्थापक स्वामी रामदेव और एमडी आचार्य बालकृष्ण पर नाराजगी जताते हुए कड़ी टिप्पणी भी की। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर दिया कि मामले की अगली सुनवाई में रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दोनों व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होंगे। इस मामले में अब सुनवाई दो हफ़्ते बाद होगी।

 

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को कारण बताओं नोटिस जारी करके पूछा था कि बताएं आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए? इस नोटिस पर जब सुप्रीम कोर्ट को जवाब नहीं मिला। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना की कार्रवाई की और रामदेव और आचार्य बालकृष्ण दोनों को तलब कर लिया गया।

यह भी पढ़ें ...  वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button