हरियाणा

सरसों की खरीद के लिए मंडी में रही मारामारी,किसानों की लगी कतारें

रेवाड़ी। प्रदेश के 6 जिलों में दो दिन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5450 रुपए प्रति पर सरसों की कॉमर्शियल खरीद के दूसरे दिन भी रेवाड़ी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का रेला उमड़ा। खरीद के दूसरे दिन भी रात 12 बजे से ही नई अनाज मंडी के बाहर सरसों से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की कतार लगनी शुरू हो गई।

खरीद केवल दो दिन के लिए शुरू करने के चलते किसान बड़ी संख्या में पहुंचे और रेवाड़ी, कोसली व बावल मंडी में एक ही दिन में कुल मिलाकर रिकार्ड 1 लाख 19 हजार क्विंटल से अधिक की आवक (रात 11 बजे तक) हुई।

जिले की तीनों मंडियों में 22 दिन तक चली सरकारी खरीद के दौरान कुल खरीदी गई सरसों के मुकाबले में गुरुवार को कॉमर्शियल खरीद के पहले दिन ही लगभग 1.19 लाख क्विंटल सरसों की आवक रही। यह मंडियों में एक दिन की रिकॉर्ड आवक है। अब हैफेड की ओर से कॉमर्शियल खरीद आढ़तियों के माध्यम से एफएक्यू (फेयर ऐवरेज क्वालिटी) के तहत की जा रही है। अब तक… 220570 क्विंटल खरीद : जिले की तीनों मंडियों में 12092 किसानों से 220570 क्विंटल सरसों की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद की गई है। यह खरीद हैफेड की ओर से नैफेड के लिए खरीद की गई थी।

यह भी पढ़ें ...  लोक कलाकार सूचीबद्धता के लिए 9 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button