हरियाणा

प्रदेश सरकार द्वारा छह जिलों की मंडियों में दो दिन के लिए सरसों की सरकारी खरीद शुरू।

हरियाणा के रेवाड़ी में दो दिन के लिए शुरू हुई सरसों की कॉमर्शियल खरीद को लेकर पहले ही दिन गुरुवार को किसानों की भीड़ उमड़ी। हालात ये बने की नई अनाज मंडी के आसपास की तमाम सड़कों पर लंबा जाम लग गया। चारों तरफ सरसों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली खड़े नजर आए। जाम की स्थिति को देखते हुए बगैर गेट पास के ही ट्रैक्टरों को अनाज मंडी में एंट्री दी गई।

बता दें कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 6 जिलों में 11 और 12 मई को सरसों की कॉमर्शियल खरीद शुरू की है। यह खरीद हैफेड की तरफ से आढ़तियों के माध्यम से की जा रही है। रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी, बावल व कोसली में खरीद के पहले दिन ही किसानों के ट्रैक्टर की लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दी।

हैफेड की तरफ से जानकारी दी गई कि मेरा ब्योरा खरीद पोर्टल पर रजिस्टर्ड उन किसानों की सरसों की बिक्री की जाएगी, जो वंचित रह गए। इसके लिए अनाज मंडी के गेट पर पास की भी व्यवस्था की गई, लेकिन चारों तरफ जाम और सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्राली की भीड़ देख अव्यवस्था बन गई और काफी किसानों को बगैर गेट पास ही उनके ट्रैक्टर की एंट्री अनाज मंडी में मिल गई।

यह भी पढ़ें ...  मुख्यमंत्री ने सिरसा-ओढां-जलालआना बस को दिखाई हरी झंडी

दरअसल 28 अप्रैल को अचानक ये कहकर सरसों की सरकारी खरीद बंद कर गई थी कि हैफेड का कोटा पूरा हो गया है। इसके बाद कई दिन मौसम खराब रहा और अब मौसम साफ होने पर किसान संगठनों की तरफ से लगातार खरीद शुरू कराने की मांग की जा रही थी।

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button