Lok Sabha Elections 2024 तक एकजुट रह पाएगा I.N.D.I.A गठबंधन ,पंजाब सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर दिया बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में दरार पड़ती नजर आ रही है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेता कभी सीट बंटवारे पर आपस में भिड़ते नजर आते हैं। तो कभी एक दूसरे के ऊपर तंज कसते। I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर पंजाब में AAP-कांग्रेस के बीच सियासत गर्माई हुई है। कुछ नेता इसके हक में है तो कुछेक इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच CM भगवंत मान ने कांग्रेस को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मां बच्चे को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती है कि एक थी कांग्रेस।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हालांकि भगवंत मान ने I.N.D.I.A को लेकर बचाव किया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही गठबंधन की मीटिंग होगी। गठबंधन संविधान बचाने को लेकर लड़ रहा है। अगर संविधान बचेगा तो देश व राजनीतिक पार्टियां बचेंगी।भगवंत मान की तरफ से सोमवार को पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि पंजाब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में AAP के साथ उतरने के पक्ष में नहीं है। पार्टी नेता हाईकमान को बता चुके हैं कि अगर पार्टी मिलकर चुनाव लड़ती है तो उसका नुकसान होगा। सभी ने अपना पक्ष हाईकमान के आगे रखा है। पार्टी हाईकमान ने कहा है कि सारे नेताओं का पक्ष सुना जाएगा। उसके बाद ही राय ली जाएगी। इसके बाद ही सीएम ने कांग्रेस की एकता पर तंज कसते हुए बयान दिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज (1 जनवरी 2024) प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने पंजाब की झांकी को रिपब्लिक डे(26 जनवरी) परेड में मौका न मिलने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी से परमिशन की जरूरत नहीं है। हम अपने शहीदों का सम्मान करते हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उधम सिंह समेत कई योद्धाओं ने देश के लिए कुर्बानी दी है। हमें उन्हें रिजेक्टेड कैटिगरी में नहीं भेजना है। हम इनका सम्मान करते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुख्यमंत्री ने कहा कि ”हमने दो झांकी भेजी थी। हमें कहा गया कि आपकी झांकी दूसरे राउंड में पहुंच गई। ऐसा लग रहा है जैसे कि कोई टूर्नामेंट चल रहा है। हम अपनी झांकी केवल लाल किला पर क्यों दिखाएंगे। मैं खुद झांकी पूरी दिल्ली में दिखाउंगा, पूरे पंजाब में दिखाउंगा।” साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि ”केंद्र सरकार बिना पंजाब की झांकी के गणतंत्र दिवस की कल्पना कैसे कर सकती है?”
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714