राष्ट्रीय

किसानों का कारवां दिल्ली की ओर बढ़ा, शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़े…लाल किला बंद,

 दिल्ली 

शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. कुछ युवकों ने पहले बैरिकेडिंग तोड़नी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। दिल्ली की तीन प्रमुख सीमाओं सिंघू, टिकरी और गाज़ीपुर पर लोहे और कंक्रीट के बैरिकेड लगाए गए हैं ।

वहीं, दिल्ली में लाल किला बंद करने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह फैसला किसान आंदोलन के चलते लिया गया है। दिल्ली का लाल किला पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों में एक वरिष्ठ ए.एस.आई. अधिकारी ने यह जानकारी दी.

शंभू बॉर्डर के बाद अब खनुरी बॉर्डर पर भी हंगामा होने के आसार हैं. एक तरफ पंजाब और दूसरी तरफ हरियाणा से किसान पहुंचे हैं.

ऐसा लग रहा है कि किसान पुलिस को घेरने की तैयारी में हैं. किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों के जरिए बॉर्डर पर पहुंचने लगे. हरियाणा के किसानों ने कहा है कि वे बैरिकेड तोड़ने आए हैं और पंजाब के किसानों को सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें ...  इसरो का चंद्रयान-3 लॉन्च होगा 14 जुलाई को ,जानें कैसे देखें ऑनलाइन
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button