
Operation Blue Star Anniversary: पंजाब में सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में आज 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी मनाई जा रही है। इस बरसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिख समुदाय के लोग भारी संख्या में स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) पहुंचे हुए हैं। वहीं इस दौरान ‘स्वर्ण मंदिर’ में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। साथ ही खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखाए गए हैं। इस बीच सिख समुदाय के कुछ लोगों ने नारेबाजी और पोस्टर के साथ हाथों में नंगी तलवारें भी लहराईं।
वहीं इन सब चीजों से कहीं माहौल खराब न हो जाए। इसके लिए राज्य में आज ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। खासकर अमृतसर में पुलिस सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। खासकर संदिग्धों पर पैनी नजर है। यह तय किया जा रहा है कि किसी भी हाल में कोई अप्रिय गतिविधि न होने पाए और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे। यहां सिविल ड्रेस में भी लोगों के बीच पुलिस वाले तैनात हैं और अप्रिय स्थिति पर पैनी निगरानी रख रहे हैं। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। अमृतसर के अलावा पंजाब के तरनतारन, बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट, मोहाली और अन्य जिलों में सख्त सुरक्षा की जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714