चंडीगढ़

अमरजीत नौरा ग्रुप पेंशन और रिटायरमेंट के मुद्दे पर मांगेगा समर्थन

चंडीगढ़, 31 अगस्त : Punjab University Teachers Association elections: पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) चुनाव को लेकर अमरजीत नौरा-मृत्युंजय पैनल ने आज अपना घोषणा-पत्र जारी करते हुए ओपीएस लागू कराने और रिटायरमेंट एज 65 साल कराने को अपनी टाप प्राथमिकता में रखा है। प्रोफेसर नौरा ने कहा कि पंजाब ओपीएस की घोषणा तो कर चुका है मगर अभी तक इसके लिये एसओपी नहीं तैयार किया जिससे इसे लागू करने में देरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम फैकल्टी का एरियर जल्द रिलीज कराने और करिअर एडवांस्टमेंड स्कीम (कैस) के मामलों में तेजी लाने, डेंटल फैकल्टी प्रमोशन पॉलिसी, पीएचडी इनक्रीमेंट बहाल कराने, बोर्ड आफ फाइनांस से पास्ट सर्विस काउंट की अप्रूवल कराने, सेंट्रल अलाउंस/सेंट्रल पे स्केल, डीन रिसर्च और डीयूआई के ओहदे पर सीनियर प्रोफेसर की नियुक्ति के लिये दबाव बनाना, कैंपस में ट्रैफिक रेगुलेशन और सुरक्षा पर फोकस करेगी। पूटा प्रधान अमरजीत ने बताया कि उनकी ओर से उठाये गये कुछ मुद्दे अभी प्रोसेस में हैं जिनमें सातवें वेतन आयोग के एरियर की 175 करोड़ की राशि शामिल है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

23 फरवरी को इस बारे में यूजीसी को बजट बढ़ाने को लिखा था जिस पर बजट को 294 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 346 करोड़ रुपए कर दिया गया। हालांकि उन्होंने ओबीसी आरक्षण के मसले पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि मामला अभी विचाराधीन है, जो भी फैसला होगा वे उसके साथ हैं। इसे लेकर कई मीटिंग हो चुकी हैं और मामले सिरे चढ़ने वाला है। उन्होंने कुलपति प्रोफेसर रेनू विग के सकारात्मक रवैये की सराहना की और कहा कि वे हर मसले पर फैकल्टी के हितों को ध्यान में रखकर पॉज़िटिव फैसले ले रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी कुछ पेपर वर्क बकाया है जिसके बाद टीचर्स का एरियर रिलीज हो जाएगा।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button