
अगर आप सडक़ों पर गड्ढे या ऊंचे-नीचे स्पीड ब्रेकर गाड़ी के बंपर से टकराने या स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी के उछल जाने से परेशान हैं, तो चीन की एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने इसका सॉल्युशन ढूंढ लिया है। एलन मस्क की टेस्ला भी अभी ऐसी टेक्नोलॉजी नहीं बना पाई है, जिसमें कार सडक़ पर गड्ढा आने की स्थिति में उछलकर उसे पार कर ले। यहां तक कि अगर सडक़ पर कीलें (नेल्स) बिछे हों, तो उसे भी उडक़र पार कर ले। हालांकि चीन की ऑटो कंपनी ने यह कारनामा कर दिखाया है। टेस्ला को सेल से लेकर टेक्नोलॉजी के मामले में टक्कर देने वाली चीन की ऑटो कंपनी बीवाईडी ने अपनी इलेक्ट्रिक सुपरकार सीईएस-2025 में शोकेस की है। यह कार बीवाईडी यांगवांग यू-9 है, जो पॉटहोल को जंप करके पार कर लेती है। बीवाईडी की यह कार तेज स्पीड में भी छह मीटर लंबी छलांग लगा सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि यह कार बड़े-बड़े पॉटहोल या सडक़ पर किसी और तरह की बाधा को पार कर सकती है। अगर किसी एक्सप्रेस-वे पर कार तेज स्पीड में जा रही है, तो किसी तरह की बाधा आने पर ब्रेक लगाना कार के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह बड़े एक्सीडेंट को भी दावत दे सकता है। ऐसी स्थिति में यह कार काफी फायदेमंद है और यह उस तरह की बाधा को जंप करके पार कर लेती है। भारत में इस कार की कीमत करीब दो करोड़ रुपए होगी।
बीवाईडी यांगवांग यू-9 है सेल्फ ड्राइविंग कार
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
बीवाईडी यांगवांग यू-9 की यह टेक्नोलॉजी खुद से ही रोड का एनालिसिस करके उस पर पॉटहोल या कील इत्यादि को पहचान लेती है। उसी के आधार पर यह कार को हवा में उछालती है। यह कार को एक टन से अधिक के फोर्स के साथ हवा में उछालती है और कार को हवा में रखे रहती है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714