आज की ख़बरदेश विदेश

भारत को असहज करने से बाज नहीं आ रहे ट्रंप, पारस्परिक कर लगाने की धमकी फिर दोहराई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो खुद को भारत और पीएम नरेन्द्र मोदी का शुभचिंतक करार देते हैं। लेकिन, दोबारा सत्ता में आने के बाद वह जिस तरह के बयान दे रहे हैं वह भारत सरकार को लगातार असहज करने वाला है।

भारत पर पारस्परिक कर लगाने की नए सिरे से धमकी दी

शुक्रवार को उन्होंने एक तरफ जहां अमेरिकी एजेंसी यूएसएड की तरफ से भारत में की जाने वाली फंडिंग को लेकर हाल के दिनों में चौथी बार बयान दिया तो दूसरी तरफ भारत और चीन को अमेरिका की तरफ से पारस्परिक कर लगाने की नए सिरे से धमकी दी।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

यही नहीं व्हाइट हाउस ने एक फैक्ट शीट जारी की है, उसमें भी भारत को उन देशों की सूची में रखा गया है, जो अमेरिकी आयात पर बहुत ज्यादा सीमा शुल्क लगाते हैं। भारत ने आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से आ रहे इन बयानों पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

यूएसएड की फंडिंग पर ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

वाशिंगटन में गवर्नर्स वर्किंग सेशन को संबोधित करते हुए यूएसएड की फंडिंग पर ट्रंप ने कहा कि 2.1 करोड़ डॉलर मेरे मित्र मोदी को गया। भारत में वोट टर्नआउट (मतदान प्रतिशत बढ़ाने) के लिए इतनी राशि दी गई। लेकिन हमारे लिए क्या, हम भी ज्यादा वोटरों की संख्या चाहते हैं..।शुक्रवार को व्हाइट हाउस द्वारा इंटरनेट मीडिया पर इस कार्यक्रम की एक वीडियो क्लिप साझा की गई। यह बयान पिछले दो दिनों में उनकी तरफ से इस बारे में दिए गए बयान से अलग है। एक दिन पहले तो उन्होंने यह कहा था कि यूएसएड भारतीय चुनाव में किसी और को जीत दिलाने के लिए फंड दे रही थी और अमेरिका को इस बारे में पीएम मोदी से बात करनी चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को घेरा

गुरुवार को उन्होंने यूएसएड की फंडिंग को रिश्वत बताते हुए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को घेरा था। ट्रंप ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए एक ऐसी फर्म को पैसा दिया गया, जिसके बारे में किसी ने कभी सुना ही नहीं था। 2.9 करोड़ डॉलर मिले। उन्हें एक चेक मिला। क्या आप कल्पना कर सकते हैं? आपकी एक छोटी सी फर्म है, आपको यहां से 10 हजार मिलता है, वहां से 10 हजार मिलता है और फिर अमेरिका सरकार से आपको 2.9 करोड़ डॉलर मिलता है। उस फर्म में दो लोग कार्यरत हैं.. मुझे लगता है कि वे बहुत खुश हैं, वे बहुत अमीर हैं। वे बहुत जल्द ही एक बहुत अच्छी कारोबारी पत्रिका के कवर पेज पर महान घोटालेबाज के तौर पर होंगे।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

अमेरिका कृषि उत्पादों के आयात पर पांच प्रतिशत टैक्स लगाता है

व्हाइट हाउस ने पारस्परिक टैक्स पर एक फैक्ट शीट जारी की है। इसमें ब्राजील, यूरोपीय संघ, चीन, ब्रिटेन और मेक्सिको के साथ भारत का भी जिक्र है, जो अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैक्स लगाता है। इसके मुताबिक, अमेरिका कृषि उत्पादों के आयात पर पांच प्रतिशत टैक्स लगाता है, जबकि भारत औसतन 39 प्रतिशत टैक्स लगाता है। भारत अमेरिका निर्मित मोटरसाइकिलों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाता है, जबकि अमेरिका भारत निर्मित मोटरसाइकिलों पर सिर्फ 2.4 प्रतिशत टैक्स लगाता है।

भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाया जाएगा- ट्रंप

ट्रंप ने इस बात को दोहराया कि उनका प्रशासन जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाएगा। कहा कि हम जल्द ही पारस्परिक शुल्क लगाएंगे। इसका मतलब है कि वे हमसे शुल्क लेते हैं, हम उनसे शुल्क लेते हैं। यह बहुत सरल है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button