
गुवाहाटी
अडाणी और रिलायंस ग्रुप असम में 50-50 हजार करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेंगे। गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी ने गुवाहाटी में चल रहे एडवांटेज असम 2.0 समिट में इसकी घोषणा की है। अडाणी ग्रुप की कंपनियां एयरपोर्ट, ऐरो सिटी, रोड प्रोजेक्ट और सीमेंट सेक्टर में निवेश करेगी। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री अगले पांच सालों में टेक्नोलॉजी और डिजिटल सेक्टर में इस रकम को निवेश करेगी। समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि 2018 के इन्वेस्टर समिट में हमने 5,000 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की थी। ये इन्वेस्टमेंट 12,000 करोड़ रुपए पार कर गया है। अब हम अगले पांच वर्षों में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा, असम के युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे एआई को एक नया मीनिंग देंगे। जहां एआई का मतलब केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही नहीं, बल्कि असम इंटेलिजेंस भी होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
अडाणी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडाणी ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि अडानी समूह असम में 50,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा। समिट में शामिल हो रहे 60 से ज्यादा देशों के राजदूत 26 फरवरी तक चलने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट समिट का मंगलवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। इस समिट में 60 से ज्यादा देशों के राजदूत शामिल हो रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 60 से ज्यादा देशों के राजदूत और मिशन हेड समिट में हिस्सा लेने आ रहे हैं। एक्ट ईस्ट देशों की एडवांटेज असम 2.0 में विशेष रुचि है क्योंकि असम एक्ट ईस्ट से जुड़ा हुआ है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अभी तक हमारे पास एक लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव हैं।
सरसों-वनस्पति तेल महंगा
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
नई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव बढऩे से दिल्ली थोक ङ्क्षजस बाजार में सरसों तेल और वनस्पति तेल महंगा हो गया, वहीं अन्य ङ्क्षजसों के भाव स्थिर रहे। घरेलू बाजार में सरसों तेल 365 रुपए और वनस्पति तेल 292 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल की तेजी को छोडक़र अन्य खाद्य तेलों में टिकाव रहा। मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714