
Road Accident : मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण हादसा पेश आया है। यहां एक गैस टैंकर ने 2 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत जबकि तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक, ये हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे के करीब पेश आया है। एक गैस टैंकर बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक सड़क पर गलत दिशा से आ रहा था। इस दौरान टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही एक कार और जीप को टक्कर मार दी। धार के एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
एसपी ने बताया है कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 3 अन्य लोगों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर बचाव अभियान शुरू करमे के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने बचाव अभियान में मदद की। इस दौरान फंसे हुए लोगों को क्रेन की मदद से वाहनों से बाहर निकाला गया। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस भीषण हादसे में घायल हुए लोगों को पड़ोस के रतलाम जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में पीड़ित लोग रतलाम, मंदसौर (मध्य प्रदेश में) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714