
चंडीगढ़। रिलायंस डिजिटल वापस लेकर आया है डिजिटल डिस्काउंट डेज़ इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक्स की इस सबसे बड़ी सेल में लीडिंग बैंक काड्र्स और पेपर फाइनान्स पर दी जा रही है 25000 तक की छूट यह ऑफर्स आज से 20 अप्रैल तक रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स में सभी इलेक्ट्रॉनिक्स पर और ऑनलाइन पर मान्य हैं आसान फाइनान्सिंग ईएमआई विकल्पों और सबसे जल्दी डिलीवरी और इंस्टॉलेशन के साथ इंडिया के लिए है ये बिल्कुल राइट टाइम अपग्रेड करने का गर्मी के लिए हो जाइए तैयार 1.5 टन तीन स्टार एसी के साथ 26990’ से शुरू एयर कूलर्स की विशाल रेंज पर बेस्ट डील्स का फायदा उठाएं पाइए साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर केवल 61990 में लैपटॉप पर 30000’ तक के फायदे का आनंद लीजिए और सबसे किफायती कीमतों पर बिल्कुल नए स्मार्टफोन्स खरीदें।
पाइए टीवी पर 60: तक की छूट, खरीदें वॉशर ड्रायर्स 49990 से शुरू और पाइए 3000 कीमत के गिफ्ट्स फ्री पाइए ऐप्पल एयर पॉड्स चार 537 माह की ईएमआई पर और ऐप्पल वॉच सीरीज़ 10, 3908 माह की ईएमआई पर, होम एंड किचन अप्लायंसेस पर पाइए, ज़्यादा खरीदें, ज़्यादा बचत वाला ऑफर खरीदें एक पाइए पांच प्रतिशत की छूट, खरीदें दो, पाइए दस प्रतिशत की छूट खरीदें तीन और फायदा उठाइए 15 प्रतिशत की भारी छूट।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714