आज की ख़बरदेश विदेश

ब्रह्मोस मिसाइल से पाक का अवाक्स विमान तबाह, पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने खोली शरीफ की पोल

पाकिस्तान के आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारत को बड़ी सफलता मिली। अब जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, पाकिस्तानी अधिकारी ही पीएम शहबाज शरीफ के झूठे दावों की पोल खोल रहे हैं। शरीफ लगातार पाकिस्तान को बढ़त मिलने के दावे कर रहे हैं, जबकि असलियत पूरी दुनिया को पता है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाक को ऐसा तगड़ा नुकसान पहुंचाया है, जिससे वह शायद ही कभी उबर सके। पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल रिटार्यड मसूद अख्तर ने ऑन कैमरा यह कबूल किया है कि भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान का एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) एयरक्राफ्ट नष्ट हो गया और कई कर्मी मारे गए। दो कुबूलनामे में पहले पाकिस्तान ने 11 सैनिकों के मरने और 78 घायल होने की बात कही थी। दूसरी बार माना था कि दो रेंजर मारे गए हैं। अब एक इंटरव्यू में अख्तर ने कहा कि 10 मई की सुबह को भोलारी एयरबेस पर हमला हुआ।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

उस बेस के ऊपर चार ब्रह्मोस मिसाइलें आईं। पूर्व एयर मार्शल ने कहा कि हालांकि, वह इस पर कन्फर्म नहीं हैं कि ये मिसाइलें सतह से सतह वाली थीं या फिर हवा से सतह पर मार करने वाली, लेकिन ब्रह्मोस मिसाइलें थीं। उन्होंने कहा कि भारत ने चार ब्रह्मोस मिसाइलें दागीं, जिनमें से चौथी मिसाइल ने एयरबेस के हैंगर को निशाना बनाया, जहां अवाक्स और संभवत: एक एफ-16 फाइटर जेट रखा था। सेटेलाइट तस्वीरों से भी पता चलता है कि हैंगर में आग लगी और विमान खुले में जल गए। यह बयान पाकिस्तान की तरफ से पहली बार इतना बड़ा कबूलनामा है। मसूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खुल गई है। उधर, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी इस हमले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भोलारी एयरबेस पर भारत के हवाई हमले में सात लोग मारे गए, जिनमें से छह पाकिस्तानी वायुसेना के तकनीकी कर्मचारी थे। यह कर्मचारी विमानों और उपकरणों की देखभाल करते थे। उनकी मौत से एयरबेस की कार्यक्षमता पर और असर पड़ा। अवाक्स लंबी दूरी पर विमान, जहाज, वाहन, मिसाइल और अन्य आने वाले प्रोजेक्टाइल का पता लगाने में सक्षम है।

ब्रह्मोस के आगे पिद्दी साबित हुए पाक-चीनी एयर डिफेंस, ऑपरेशन सिंदूर के मुरीद हुए अमरीकी विशेषज्ञ

नई दिल्ली। भारत ने बीते दिनों जिस सटीकता और सतर्कता से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, उससे देश-विदेश के एक्सपट्र्स भी भारतीय सशस्त्र बलों की पीठ थपथपा रहे हैं। इसी कड़ी में अमरीका के जाने माने वारफेयर एक्सपर्ट जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की है। जॉन स्पेंसर ने कहा है कि इस ऑपरेशन, और बाद में पाकिस्तान को जवाब देने में भारत ने अटैक और डिफेंस का गजब का संगम दिखाया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने यह संदेश भी दे दिया है कि वह पाकिस्तान में कहीं भी और कभी भी हमला कर सकता है। बता दें कि जॉन स्पेंसर मॉडर्न वॉर इंस्टीट्यूट में अर्बन वॉरफेयर स्टडीज के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। रिटायर्ड कर्नल जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान जिन चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है, वे कभी भी भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button