
एस ए एस नगर स्थित महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट के आठ कैडेट नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), खड़कवासला (पुणे) से स्नातक हो गए हैं। इन कैडेटों ने एनडीए के 148वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में भाग लिया, जिसकी निरीक्षण पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, एडीसी (सेवानिवृत्त), मिज़ोरम के राज्यपाल एवं पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह द्वारा किया गया।इस बारे में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने बताया कि ये आठ कैडेट — परमजोत सिंह और अनीकेत काहोल (होशियारपुर), अर्पित पराशर (संगरूर), अभय सिंह राघव और विशेष सूद (एसएएस नगर), उधिबीर सिंह (रोपड़), अनुराग चौहान और तनमय शर्मा (पठानकोट) — ने एनडीए में तीन वर्षों की प्रशिक्षण अवधि सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और अब ये रक्षा सेवाओं में कमीशंड अधिकारी बनने से पहले एक वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के लिए सर्विस ट्रेनिंग अकादमियों में जाएंगे।
श्री अमन अरोड़ा ने इन नव-प्रशिक्षित युवाओं को जीवन में नई ऊँचाइयों को छूने और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से युवाओं को रक्षा सेवाओं में कमीशंड अधिकारी बनने के उनके सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने संस्थान द्वारा प्राप्त हो रहे शानदार परिणामों पर प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
संस्थान के निदेशक मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वीएसएम (सेवानिवृत्त) ने कैडेटों को बधाई देते हुए बताया कि संस्थान के 28 अन्य कैडेट सर्विस ट्रेनिंग अकादमियों में शामिल होने के लिए अपने कॉल-अप लेटर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान के तीन पूर्व कैडेट इस समय एनडीए, खड़कवासला में इंस्ट्रक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की ये उपलब्धियाँ संस्थान और पंजाब के लिए अत्यंत गर्व की बात हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714