
बिहार के भागलपुर जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक समीर रंजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने शुक्रवार को यहां बताया कि श्री मोदी के पटना आगमन के पहले व्हाट्सऐप मैसेज से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को श्री मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी दी और छानबीन करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अनुसंधान शुरू किया। धमकी वाले मैसेज जिस व्हाट्सऐप नंबर से भेजे गए थे, उसकी जांच तकनीकी सेल ने की। इस दौरान उक्त नंबर वृद्ध मंटू चौधरी के नाम से निकलने के बाद उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। श्री कांत ने बताया कि पूछताछ के दौरान मंटू चौधरी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव से आरोपी युवक समीर रंजन को दबोच लिया। समीर ने मंटू चौधरी के मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज पीएमओ को भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में आरोपी समीर रंजन की गिरफ्तारी होने के बाद हिरासत में लिए गए वृद्ध मंटू चौधरी को छोड़ दिया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इधर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने सुल्तानगंज पहुंचकर आरोपी समीर से पूछताछ शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि सितंबर, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मकसूद अंसारी को अयोध्या की पुलिस टीम ने भागलपुर पुलिस के सहयोग से जिले के बरारी क्षेत्र में मस्जिद गली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था। मौके पर उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इन मोबाइल फोन की जांच पड़ताल के बाद जैश -ए- मोहम्मद आतंकी संगठन से मकसूद अंसारी के संपर्क होने की संभावना जताई गई थी। ऐसे में भारत -पाकिस्तान के बीच आतंकवादियो को लेकर चल रहे विवाद के बीच बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी भरे व्हाट्सऐप मैसेज मिलने से खुफिया एजेंसियां और जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714