सीएम योगी बरेली को देंगे सौगात: रोजगार मेले में छह हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली आएंगे। बरेली कॉलेज मैदान में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। यहां से वह जिले के कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर रोजगार मेला भी लगेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की 100 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।
बरेली में नगर निगम के चार कार्यों का शिलान्यास और एक का लोकार्पण किया जाएगा। इससे आवागमन आसान होगा। विकास को रफ्तार मिलेगी। शिलान्यास सीएम ग्रिड योजना का 45 करोड़ रुपये लागत का अकेला प्रोजेक्ट है। सीएम ग्रिड योजना में कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से जीआरएम स्कूल होते हुए कुदेशिया फाटक और कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से सूद धर्मकांटे तक सड़क के साथ जलनिकासी व्यवस्था से जुड़े काम भी होंगे। संचार और बिजली की लाइनें भूमिगत हो जाएंगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इसके अलावा, वार्ड- सात राजीव कॉलोनी में गली नंबर चार, पांच, सात, आठ और 21 तथा पटेल बिहार की एसपीएस स्कूल को जाने वाली सीसी रोड के साथ वार्ड 56 में भी सीसी रोड और नालियों के हुए कामों का लोकार्पण होगा। वार्ड 32, 22, 56 में हुए विकास कार्यों का भी सीएम लोकार्पण करेंगे।
रोजगार मेले में छह हजार लोगों को मिलेगी नौकरी
मुख्यमंत्री की जनसभा स्थल पर रोजगार मेला भी लग रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की 100 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। 10 हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसमें छह हजार रिक्त पदों पर चयन की कार्रवाई होनी है। मेले में जिले के सभी आईटीआई और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित और नियोजकों को रोजगार मेले में बुलाया गया है।
साथ ही महाविद्यालयों एवं तकनीकी संस्थानों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों को रोजगार मेले में बेरोजगारों को प्रतिभाग कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ये लोग बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीकरण भी ऑनलाइन पोर्टल पर कराएंगे। रोजगार मेले में अधिक से अधिक लोगों को अवसर मिले, इसलिए डीपीआरओ से भी कहा गया है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ, रोजगार सेवकों व प्रधानों से प्रचार कराएं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुख्यमंत्री विद्यार्थियों को देंगे टैबलेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली कॉलेज मैदान में विद्यार्थियों को टैबलेट देंगे। एमए, एमकॉम, एमलिब, एमएससी, एमएड और पीएचडी के विद्यार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के 292 विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाने हैं। इसमें से अभी तक बरेली कॉलेज के 94 विद्यार्थियों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714