राजनीतिराज्य

क्या कांग्रेस की यात्रा को जम्मू-कश्मीर से पहले रोक देगी सरकार

क्या कांग्रेस की यात्रा को जम्मू-कश्मीर से पहले रोक देगी सरकार

कोविड कांग्रेस के फिर से फैलने की आशंका है। चीन में हालात खराब हैं, अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं। उधर लैटिन अमेरिकी देशों में महीनेभर में कोरोना केस में 87% इजाफा हो गया है।

विदेश से कोरोना का नया वैरिएंट भारत आ सकता है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है। मांडविया ने बढ़ते कोरोना के कारण राहुल से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोकने को कहा है। जवाब में राहुल बोले- ‘ये सब मेरी यात्रा रोकने के बहाने हैं।’


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

मांडविया की चिट्ठी की असली मंशा क्या है, उनकी चिंता सच में कोरोना है या मकसद राजनीतिक है… हमने पड़ताल की तो संभावनाएं चार दिख रही हैं-

पहली संभावना: चिट्ठी में जाहिर चिंता जायज, मंशा कोरोना रोकना ही है

नहीं, ऐसा नहीं है, तीन फैक्ट


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

1. जिस चीन का डर दिखाया जा रहा है, वहां केस अभी तो घटे हैं। इससे अधिक तो एक महीने पहले बढ़े थे। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक सबसे अधिक 29 नवंबर को 71,310 मामले सामने आए थे। 20 दिसंबर को तो सिर्फ 1,801 केस मिले।

2. मांडविया ने 20 दिसंबर को चिट्ठी लिखी। हमने 10 से 20 दिसंबर के बीच हेल्थ मिनिस्ट्री का ट्विटर हैंडल खंगाला। इसमें कोरोना पर कोई नई एडवाइजरी नहीं है। जबकि टीबी से रोकथाम, मोतियाबिंद से छुटकारा, जनऔषधि केंद्र और आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी दी गई है। 20 दिसंबर को ही हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को कोरोना पर चेताया और जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को कहा।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

3. मांडविया की चिट्ठी से ठीक 2 दिन पहले, यानी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा और मेघालय में रैली की। उसमें भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान की तस्वीरों और वीडियो में न तो कोई मास्क पहने दिख रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री की चिट्‌ठी तो राजनीति ही लग रही

पॉलिटिकल एक्सपर्ट राशिद किदवई कहते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री अगर किसी पार्टी से कुछ कह रहे हैं, तो मजबूत तर्क होना चाहिए। ताकि कोई उनकी बात माने। इस मामले में ऐसा तो नहीं दिख रहा।

कोरोना पर एडिशनल स्टेप उठाने की जरूरत नहीं

महामारी विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहारिया से हमने पूछा कि कोरोना रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री की ओर से राहुल गांधी को पत्र लिखना कितना सही है। उनका कहना है कि मेरी नजर में किसी तरह के एडिशनल स्टेप उठाने की जरूरत नहीं है।

कंक्लूजनः मांडविया की चिट्ठी की मंशा सिर्फ कोरोना की रोकथाम नहीं है। प्रधानमंत्री की रैली और भारत जोड़ो यात्रा के लिए अलग-अलग कोविड प्रोटोकॉल तो नहीं हो सकता ना।

संभावना-2: चिट्ठी की भाषा में कोरोना फैलने से ज्यादा सियासत की चिंता

हां, ये संभावना मजबूत है, 3 फैक्ट

मांडविया की चिट्ठी में लिखा है- ‘भारत जोड़ो यात्रा से फैल रही कोरोना महामारी के संबंध में…’। ऐसा कहने के पीछे कोई रिपोर्ट का सर्वे को आधार नहीं बनाया गया है। चिट्ठी में जिन तीन सांसदों का हवाला है, वे तीनों राजस्थान के भाजपा सांसद हैं। सांसद राजनीति के लिए ऐसे मुद्दे उठाते ही हैं।
मांडविया को राजस्थान के तीन सांसदों ने 20 दिसंबर को ही चिट्ठी लिखी थी। मांडविया ने उसी दिन राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए चिट्ठी लिख दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने स्तर पर न कोई जांच नहीं कराई। अगर कराई तो रिपोर्ट जनता के लिए जारी नहीं की।
मांडविया की चिट्ठी में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने को कहा गया है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या 3,402 ही है। इसे देखकर कहीं से नहीं लगता कि कोरोना के चलते देश में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति है।

ठोस लॉजिक देने की जरूरत

किदवई कहते हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय में काम करने लिए लंबी चौड़ी ब्यूरोक्रेसी है। उनको राज्य की जमीनी स्थिति का पूरा अंदाजा होता है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री अपने अधिकारियों की बजाय सांसदों की सलाह निर्भर दिखते हैं। ये अपने आप में ही गंभीर बात है।

भारत में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी जैसी बात ही नहीं

चंद्रकांत लहारिया कहते हैं कि पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ग्लोबल लेवल पर है। भारत के लिए इसका फिलहाल कोई मतलब नही हैं। देखा जाए तो मंकीपॉक्स को लेकर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी है तो हम उसके लिए क्या कर रहे हैं? महामारी में दिखावा करने का कोई मतलब नहीं है। फिलहाल मास्क की कोई भूमिका नहीं है। मास्क निजी तौर पर जरूरी हो सकता है, लेकिन कोई भी एडिशनल चीजें करने की जरूरत नहीं है।

कंक्लूजनः स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिर्फ सांसदों के पत्र लिखने पर राहुल को पत्र लिख दिया। जबकि किसी रिपोर्ट या सर्वे में देश में कोरोना के केस बढ़ने की बात नहीं आई है। पत्र में हेल्थ इमरजेंसी की बात कही गई है। महामारी एक्सपर्ट ने इसे भी खारिज किया है।

संभावना-3: मांडविया की चिट्ठी का मकसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को कश्मीर जाने से रोकना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई। यह यात्रा दक्षिण के राज्यों में बिना विवाद के हुई। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी यात्रा शांति के साथ गुजरी, लेकिन राजस्थान में आने के बाद विवाद शुरू हुआ है। अब इस यात्रा को हरियाणा, UP, दिल्ली और पंजाब होते हुए अपने अंतिम पड़ाव यानी श्रीनगर पहुंचना है।
राहुल UP में बहुत कम वक्त गुजारेंगे। दिल्ली में कोई पॉलिटिकल एक्टिविटी नहीं है। इसलिए अब भारत जोड़ो यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव जम्मू-कश्मीर ही है। अगर राहुल कश्मीर तक यात्रा पूरी करते हैं, तो ये एक बड़ा मौका होगा। BJP ऐसा नहीं होने देना चाहती।
एक्सपर्ट वर्जन

यात्रा को रोकना राजनीतिक रूप से गलत होगा

राशिद किदवई कहते हैं कि एक तरफ तो हम बात कर रहे हैं कि कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। कश्मीर में कभी भी चुनाव हो सकता है। दूसरी तरफ ऐसा दल जिसकी कश्मीर में थोड़ी बहुत जमीनी पकड़ है, अगर उसकी यात्रा रोकी जाती है तो बेमानी होगा। कश्मीर में जब भी चुनाव होंगे, उसमें कांग्रेस और उनके सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस की अहम भूमिका होगी।

कंक्लूजनः मांडविया की चिट्ठी का मकसद राहुल को जम्मू-कश्मीर जाने से रोकना है, ये तो साफ नहीं है, लेकिन अगर राहुल कश्मीर नहीं जा पाते, तो इसका फायदा BJP को मिल सकता है।

संभावना-4: अगर कोविड की नई लहर आती है, तो सरकार दोष मढ़ने का टूल खोज रही है। जैसे- पहली लहर में तब्लीगी जमात पर सवाल उठ रहे थे।

एक दूर की संभावना ये भी

कोरोना महामारी की शुरुआत में यानी मार्च-अप्रैल 2020 में भारत में कोरोना को तब्लीगी जमात से जोड़ा गया। जमात पर कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप भी लगाए गए। इसी सिलसिले में देशभर में कई जगह तब्लीगी जमात के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।

अगस्त 2020 में बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात मामले में देश और विदेश के जमातियों के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में तब्लीगी जमात को बलि का बकरा बनाया गया। कोर्ट ने साथ ही मीडिया को फटकार लगाते हुए कहा था कि इन लोगों को ही संक्रमण का जिम्मेदार बताने का प्रोपेगेंडा चलाया गया।

राशिद किदवई कहते हैं कि पिछली बार जब कोरोना फैला था, तब तब्लीगी जमात को लेकर राजनीति हुई थी। कोरोना महामारी के दौरान एक समुदाय, राजनीतिक दल और वर्ग विशेष को टारगेट किया गया, इससे ज्यादा हास्यास्पद बात क्या होगी?

कोरोना जैसी महामारी किसी धर्म, राजनीतिक दल या क्षेत्र को नहीं देखती है। इसलिए इन मामलों को बहुत ही संजीदगी से देखने की जरूरत है। सरकार पर बड़ा दायित्व होता है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button