दो बेटियों के बाद दोबारा हुआ जुड़वां बेटियों का जन्म, फिर शख्स ने उठाया खौफनाक कदम

बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट में दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां एक शख्स को दो जुड़वा बेटियां पैदा हुईं तो उसने आत्महत्या कर ली. वह वैनगंगा नदी के पुल से कूद गया. पहले से ही दो बेटियां होने की वजह से वह तनाव में था. यह उसकी पत्नी की तीसरी डिलीवरी थी और उसे बेटा पैदा होने की उम्मीद थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की भी आशंका जता रही है.
जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या की यह घटना 18 जनवरी शाम 6 बजे वारासिवनी थाना क्षेत्र के दिनीपुनी गांव में घटी. पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स मोबाइल पर लगातार बात कर रहा था. वह मोबाइल पर बात करते-करते वैनगंगा नदी में कूद गया. कई लोगों ने उसे नदी में कूदते हुए देखा. देखते ही देखते मौके पर जबरदस्त भीड़ लग गई. इधर, पुलिस और होमगार्ड नदी में युवक की तलाश करते रहे. होमगार्ड ने रात में भी कई घंटे तलाशी अभियान चलाया. लेकिन, युवक का शव नहीं मिला.
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस वजह से युवक था तनाव में
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह से फिर युवक का शव तलाश किया गया. दोपहर करीब 12:15 बजे उसका शव मिल गया. शव के बाहर आते ही पुलिस ने मृतक की पहचान करनी शुरू की. इस दौरान पता चला कि युवक का नाम वासुदेव पटले था. वह दिनीपुनी गांव में ही रहता था. पुलिस को जांच में पता चला कि वासुदेव की दो बेटियां हैं. 18 जनवरी को उसकी पत्नी ने फिर दो बेटियों को जन्म दिया था. यह पता चलते ही वह तनाव में आ गया.
हर पहलू की जांच करेगी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतक अपने माता-पिता की एक ही संतान था. उसकी तीन बहनें हैं. उनकी शादी हो चुकी है. वासुदेव साल में दो बार अपनी 14 एकड़ की जमीन पर खेती करता था. इसके अलावा वह 500 रुपये रोज के भुगतान पर मजदूरी भी करता था. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले के हर पहलू पर जांच करेगी. इसमें पारिवारिक विवाद भी सामने आ सकता है.
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714