आज की ख़बरयूथ लाइफ

यूजीसी नेट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

नई दिल्ली

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। यह परीक्षा छह, सात और आठ जनवरी, 2025 को आयोजित होगी। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले, एनटीए ने तीन जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे। ध्यान दें कि बाकी तारीखों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यूजीसी नेट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है। यूजीसी नेट परीक्षा कई दिनों में आयोजित होगी। यह परीक्षा तीन जनवरी से 16 जनवरी, 2025 तक चलने वाली है, जिसमें कुल मिलाकर 85 विषय शामिल हैं। यूजीसी नेट परीक्षा से असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलो बनने का सफर पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ...  CM धामी ने कांडा महोत्सव में की शिरकत

ऐसे करें डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट ugcnet. nta.ac.in पर जाएं। होम पेज पर यूजीसी नेट दिसंबर, 2024 डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक को क्लिक करें। नया पेज खुलने पर मांगी गई निर्धारित जानकारी भरकर सबमिट बटन को क्लिक करें। यहां से आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button