राजनीतिहरियाणा

मुख्यमंत्री से अनुराग ढांडा ने मांगा इस्तीफा, ”आमजन को सुविधाएं नहीं दे सकते तो पद से दें इस्तीफा”

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भिवानी पहुंचे इस दौरान उन्होने स्थानीय हांसी गेट स्थित आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि एसवाईएल के पानी के नाम पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सिर्फ राजनीति चमकाकर लोगों को लड़ाने का काम किया है। जबकि सच्चाई ये है कि एक समय था जब केंद्र, हरियाणा व पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी तथा केंद्र, हरियाणा व पंजाब में गठबंधन के साथ भाजपा की सरकार थी, उस समय भी एसवाईएल का पानी लोगों को नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिलना भाजपा सरकार का निकम्मापन है। क्योंकि भाजपा सरकार का ध्यान सिर्फ सिर्फ लोगों में फूट डालकर उन्हें लड़वाना है।

आशा वर्कर को उनके, सरपंचों को उनके अधिकार, किसानों को मुआवजा व जनता को सुरक्षा नहीं दे सकते तो कुर्सी से क्यों चिपककर बैठे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकती तो पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के लोग कांग्रेस व भाजपा की सरकार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुके है तथा बदलाव चाहते है तथा जनता के पास अब एकमात्र विकल्प आप ही बचा है। ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजाना अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे है।

 

यह भी पढ़ें ...  गुजरात में बीजेपी ने 12 बागियों पर लिया एक्शन, निर्दलीय लड़ने की मिली सजा

आप के बिजली आंदोलन के बारे में बताते हुए ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली आंदोलन के तहत प्रदेश भर में 4 हजार गांव को पूरा किया जा चुका है। आने वाले दिनों में हर गांव में 11 से 21 सदस्यीय विलेज कमेटी बनेगी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी की ताकत हरियाणा में अभूतपूर्व होगी। वही भिवानी में मूलभूत सुविधाओं का जिक्र करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने शहर के नजदीक ही डंपिंग यार्ड बनाकर भिवानी को कूड़ाघर बना दिया है, जिसके खिलाफ यहां के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि आमजन सरकार का चुनाव इसलिए करता है, ताकि उन्हे मूलभूत सुविधाएं मिल सकें, लेकिन भाजपा सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से नाकाम रही है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button