
मेयर नगर निगम सुरिंदर कुमार ने बताया कि दिनांक 11.03.2025 को प्रात: 11 बजे एक विशेष बजट मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें ब्रह्म शंकर माननीय विधायक होशियारपुर, डा. अमनदीप कौर, पीसीएस कमिश्नर, परवीन लता सैनी सीनियर डिप्टी मेयर, रंजीता चौधरी डिप्टी मेयर, जसपाल चेची चेयरमैन मार्केट कमेटी, संदीप तिवारी संयुक्त कमिश्नर, अजय कुमार सहायक कमिश्नर, सतीश सैनी अधीक्षक अभियंता, कुलदीप सिंह निगम इंजीनियर, हरप्रीत सिंह निगम इंजीनियर, लखबीर सिंह नगर योजनाकार, राजिंदर कुमार लेखाकार, समूह अधीक्षक, समूह सेनेटरी इंस्पेक्टर और नगर निगम के विभिन्न अन्य अधिकारी इस मीटिंग में शामिल हुए। इस बैठक में विभिन्न नगर पार्षदों ने विशेष रूप से भाग लिया, जिसके बाद बजट के प्रत्येक मद जैसे आय, व्यय,आकस्मिक व्यय तथा विकास कार्यों पर आगामी व्यय पर विशेष चर्चा की गई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस बैठक में विकास कार्यों पर व्यय का अधिक प्रावधान सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया तथा विकास कार्यों पर कुल 1671.34 लाख रुपए व्यय करने को स्वीकृति प्रदान की गई। पार्कों के रखरखाव के लिए 12 लाख रुपए, गौशालाओं व आवारा पशुओं की देखभाल के लिए एक करोड़ रुपए तथा सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव के लिए 18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। इस प्रकार प्रतिवर्ष की भांति नगर के समग्र विकास एवं अन्य व्यय मामलों हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु कुल 7752 लाख रूपए का बजट पारित किया गया। जिसमें पूरे शहर के विकास कार्यों के लिए कुल 34.41 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। शहर को अंधेरे से बाहर निकालने के लिए कार्यालय ने ब्लैक स्पॉट की पहचान की तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने के लिए सात करोड़ रुपए के व्यय को मंजूरी दी गई।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714