उत्तर प्रदेश

Atiq Ashraf Murder: आतिन जफर का सनसनीखेज खुलासा, उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने फोन कर कही थी ये बात

Atiq Ashraf Murder case: उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ से हिरासत में लिए गए आतिन जफर ने अहम खुलासा किया है। बताया है कि उमेश की हत्या के बाद असद ने उसे फोन किया था। उसने अपना फोन छिपाने की बात कही थी। उसने असद का मोबाइल भी बरामद करवा दिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

आतिन पर आरोप है कि उसने घटना वाले दिन असद के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल लखनऊ में किया था। सूत्रों के मुताबिक, उसने असद के एटीएम से रुपये निकालने की बात कबूली है।

साथ ही अन्य खुलासे भी किए हैं। बताया है कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने उसके पास फोन किया था। उसने अपना मोबाइल फोन छिपाने की बात कही थी। एटीएम कार्ड भी फेंकने को बोला था। हालांकि, तब उसने ज्यादा बात नहीं की थी और कहा था कि वह बाद में बात करेगा।

नंबर की पड़ताल में जुटी पुलिस
आतिन ने यह भी बताया है कि असद ने किसी अज्ञात नंबर से फोन किया था। उसके बयान के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर वह नंबर किसका था। क्या असद ने कोई नया नंबर लिया था या अपने किसी करीबी के नंबर से उसे फोन किया था। अगर यह किसी करीबी का नंबर है तो जाहिर है कि हत्याकांड में उसकी भी कोई न कोई भूमिका जरूर होगी। ऐसे में चिह्नित कर उससे भी पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें ...  उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओपी राजभर की एक सार्वजनिक बैठक के दौरान मंच गिर गया।
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button