राष्ट्रीय

लाल डायरी में बंद हैं गहलोत सरकार के काले कारनामे – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

सूरतगढ़/चंडीगढ़, 24 जुलाई – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। राजस्थान के भरतपुर में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और निरंतर अवैध माइनिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि सबको पता है इस गहलोत सरकार के काले कारनामे लाल डायरी में बंद हैं और अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस की कारगुजारियों का ब्याज़ समेत हिसाब चुकता करेगी।

 

उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में गहलोत सरकार ने जो बेड़ा गर्क किया है वह सब आपको पता है। नौकरियों में भेदभाव किया जा रहा है और पेपरलीक के मामले में राजस्थान की कंट्रोवर्सी पूरे देश में चर्चा बनी हुई है। दुष्यंत चौटाला ने माइनिंग विभाग में फैले भ्र्ष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान के एक संत ने अवैध माइनिंग के विरोध में कई महीनें तक अपनी अंतिम सांस तक सत्याग्रह किया। इसके बाद गहलोत सरकार जागी और पहाड़ों में कुछ समय के लिए माइनिंग बंद करवाई। उन्होंने राजस्थान सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध माइनिंग का कारोबार करने वालों को फिर से बैक-डोर एंट्री दे दी गई।

यह भी पढ़ें ...  Delhi : अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज

 

डिप्टी सीएम ने नेशनल क्राइम ब्यूरो का हवाला देते हुए बताया कि आज के दिन राजस्थान में सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था ख़राब है। यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बल्कि कुछ विधायक भी कह रहे हैं कि वे भी भय के साये में जी रहे हैं।

 

उन्होंने किसानों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जी कहते थे ” ऐ भोले किसान, उठ अपने को जान ले और बोलना सीख ले। उन्होंने कहा कि आज कितने विधायक हैं जो विधानसभा में किसान की आवाज़ उठाते हैं , सब चुप हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी आवाज विधानसभा में गूंजे , तो जननायक जनता पार्टी का साथ दो। एक -एक कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार में जुट जाए , वह दिन दूर नहीं जब अगली विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी से खुलेगा।

 

किसान महापंचायत में आई भारी भीड़ से गदगद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान के लोगों में मुझे आज जेजेपी के प्रति वैसा ही प्रेम और जोश दिखाई दे रहा है जैसा वर्ष 1989 के चुनाव में चौधरी देवीलाल के प्रति था।

यह भी पढ़ें ...  पीएम मोदी बोले- भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नज़र, राष्ट्रपति का अभिभाषण हमारा गौरव

 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान के लोगों को आह्वान किया कि वे जेजेपी का मजबूती से साथ दें तो यहाँ भी हरियाणा के भांति राजस्थान की धरती पर लगी प्राइवेट फैक्ट्रियों में राजस्थान के युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण और महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाएगी। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल खराब होने पर दिए जाने वाला मुआवजा, सब्जियों के लिए भावान्तर भरपाई और बुढ़ापा पेंशन 2750 रूपये देने जैसी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि राजस्थान में भी सत्ता में आये तो ये सब सुविधाएं यहां भी लागू की जाएँगी।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button