
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब 25 जुलाई से पहले चरण की काउंसिलिंग शुरू होगी। बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसिलिंग 25 जुलाई से होगी, जिसमें पहले दिन एससीए एसटी और ओबीसी श्रेणी की मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 26 जुलाई को सामान्य श्रेणी और ऑल इंडिया कोटे सहित सामान्य वर्ग की उपश्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। वहीं, जेईई मेन के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) वाले अभ्यर्थियों की पहले चरण की काउंसिलिंग 27 जुलाई से शुरू होगी। पहले दिन ओबीसी और एससी मुख्य श्रेणी और उपश्रेणी की काउंसिलिंग होगी।
28 जुलाई को एसटी मुख्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस सहित अन्य श्रेणी की काउंसिलिंग होगी। 29 जुलाई को सामान्य वर्ग और बेटी है अनमोल व ऑल इंडिया कोटा वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की पहले चरण की काउंसिलिंग 30 जुलाई से शुरू होगी। पहले दिन ओबीसी व एससी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 31 जुलाई को एसटी मुख्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस, कश्मीरी विस्थापित के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। पहली अगस्त को सामान्य वर्ग और ऑल इंडिया कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। तकनीकी विवि के कुलसचिव ने कहा कि बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) (जेईई मेन और एचपीसीईटी के आधार पर) पहले और दूसरे चरण की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया है। अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार की तिथि वेबसाइट पर देखकर काउंसिलिंग में भाग लेने आए, काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑफलाइन रहेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714