राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी20 बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुई।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी20 बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुई। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं जी20 में हिस्सा लेने जा रही हूं इसके बाद में अजमेर शरीफ और पुष्कर जाऊंगी। इसके बाद मैं सांसदों के साथ बैठक करूंगी फिर कोलकाता लौटूंगी।”

अगले साल होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्षों के संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होने वाली बैठक में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। ममता सोमवार को दिल्ली पहुंच रही हैं। वे यहां से अजमेर शरीफ और पुष्कर भी जाएंगी।

सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री बनर्जी अपराह्न दमदम हवाई अड्डे से रवाना होंगी। दिल्ली पहुंचने पर वह सीधे राष्ट्रपति भवन जाएंगी, जहां जी-20 सम्मेलन को लेकर एक सर्वदलीय बैठक होनी है। इस बैठक में ममता के अलावा लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी पार्टियों के प्रमुखों की उपस्थिति होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button