हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंहुचे पानीपत शहीद मेजर आशीष के घर,बोले- 50 लाख के अलावा पत्नी को नौकरी देंगे

पानीपत (परवीन भारद्धाज)। आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए मुठभेड़ में देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीद मेजर आशीष के परिजनों से रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशीष के पिता से मिलकर ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने आशीष के पिता के कंधों को थपथपाते हुए कहा की बेटे ने देश के लिए कुर्बानी दी है। वही मुख्यमंत्री पिता से मिलने के बाद आशीष की मां पत्नी और बहनों से भी मिले। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आशीष के परिजनों को 50 लख रुपए आर्थिक मदद व योग्यता के आधार पर पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन दिया।

 

cm manohar panipat major aashish (1)

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आशीष एक होनहार जवान था जो 11 साल की सर्विस में मेजर रैंक पर पहुंच गया था । उन्होंने कहा कि आशीष देश पर शहीद हुआ है और अपना बलिदान दिया है कुर्बानी दी है,उनके नाम नाम को अमर रखने के लिए पूरा समाज और सरकार हर संभव प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विषम परिस्थिति यह है कि उनकी तीन बहने हैं और एक ढाई साल की बेटी है उनकी पत्नी है। उस नाते से सरकारी सिस्टम के तहत जो भी अधिकतम सहयोग होगा वह किया जाएगा और परिवार को 50 लख रुपए आर्थिक मदद व उनकी पत्नी को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। आशीष के नाम को अमर रखने के लिए परिवार की तरफ से जो भी प्रस्ताव दिया जाएगा उनके हर प्रस्ताव को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ...  बीटेक स्टूडेंट से लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button