रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में दो बदमाशों द्वारा एक बीटेक स्टूडेंट से लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल बदमाशों ने फोन छीनने के लिए उसके हाथ को दांत से काट खाया। इतना ही नहीं उसके गले में पहनी हुई सोने की चेन तोड़ ले गए। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल दोनों बदमाशों को धर दबोचा है।
डीएसपी संजीव बल्हारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपियों को धारूहेड़ा एरिया से ही गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से छीनी हुई गोल्ड की चेन भी बरामद कर ली गई है। शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से महाराष्ट्र के चन्द्रपुर निवासी प्रिंस सिंह यादव गुरुग्राम जिले की BML मुंजाल यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है।