हरियाणा

पिंजौर को पर्यटन स्थल बनाने के लिए CM मनोहर लाल ने हॉट एयर बैलून सफारी का किया उद्घाटन

कालका से पिंजौर के बीच हॉट एयर बैलून एडवेंचर शुरू

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल , पर्यटन मंत्री कवंर पाल गुर्जर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया सफर

 

सफर के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान

 

बहुत अच्छा अनुभव रहा , हरियाणा में हॉट एयर बैलून की बातचीत लंबे समय से चल रही थी

 

हॉट बलून एक मौसम और एक स्थान की जरूरत होती है तो पिंजौर का चुनाव किया गया

 

हॉट एयर बैलून को हवा की जरूरत होती है , हवा तेज ना हो , बैलून ऊपर और नीचे किया जा सकता है

 

लेकिन उसकी डायरेक्शन हवा के हिसाब से चलती है , जो डेस्टिनेशन लेकर चलता है वह हवा के चलते बदल जाता है

 

हमारा डेस्टिनेशन एयरस्ट्रिप था लेकिन हवा की डायरेक्शन बदल गई फिर हमने पिंजोर गार्डन में लैंडिंग का सोच , लेकिन हवा बदल गई और हम खेतों में उतरे

 

समय पूरा होने के बाद जहां भी जगह मिलती है वहां पर लैंड किया जाता है

 

15 मिनट जगह ढूंढने में लग जाती हैं , सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होता है , जब आसमान में गए थे तो बहुत अच्छा पर्यावरण देखने को मिला

यह भी पढ़ें ...  गृह मंत्री अनिल विज ने जुम्मे की नमाज से पहले शांति बनाए रखने का आह्वान किया, कहा “लोग शांति बनाए रखें”

 

जमीन से करीबन 200 से 300 मीटर ऊपर गए थे एक अच्छा अनुभव रहा प्रदेश के टूरिज्म में अहम भूमिका निभाएंगे

 

बहुत सारे जंगली पशु दिखाई दिए। वन क्षेत्र में इस तरह का आनंद बहुत अच्छा लिया जा सकता है

 

ऊपर से सब कुछ दिखता है , खरगोश , हिरण सांभर आदि जानवर दिखे

 

कंपनी ने अध्ययन करने के बाद ही हॉट एयर बैलून को शुरू किया है , अभी 2 साल के लिए जिम्मेवारी दी है

 

2 साल तक इनका नुकसान सरकार पूरा करेगी , इसके बाद सोचा जाएगा

 

फरीदाबाद में हम सफारी बना रहे हैं वहां पर भी इनको डेस्टिनेशन देने पर सोचेंगे

 

हॉट एयर बैलून दिन में नहीं चलता क्योंकि हवा तेजी से बदलती है

 

हॉट एयर बैलून सुबह और शाम को ही उड़ाया जाता है , हॉट एयर बैलून की का भविष्य विदेशी पर्यटकों पर निर्भर करेगा

 

पर्यटन देश और दुनिया में एक बहुत बड़ा सेक्टर है , दुनिया भर से पर्यटन एक दूसरे देशों में जाते हैं

 

दुनिया के कई देश ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति पर्यटन पर ही टिकी है

यह भी पढ़ें ...  राज बब्बर को लड़ाया जा सकता है हरियाणा से लोकसभा चुनाव, कांग्रेस पार्टी जानें कब करेगी उम्मीदवारों की घोषणा

 

हालांकि हरियाणा में ऐसा नहीं है , लेकिन पहाड़ों के साथ लगने के करण पर्यटन की संभावनाएं हैं

 

यमुनानगर में भी हथिनीकुंड बैराज में भी आज एडवेंचर्स एक्टिविटी शुरू होगी

 

कालका से कलेसर के बीच जो साइकिल ट्रैक बनाने का काम था उसे पर कार्रवाई चल रही है , होमस्टे पॉलिसी भी इस दिशा में काफी अहम होगी ताकि टूरिज्म का विकास हो सके

 

एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की पंजाब सरकार को फटकार पर मुख्यमंत्री का जवाब

 

पर्यावरण प्रदूषण से रोकने के लिए हरियाणा ने बहुत काम किया है

 

पंजाब में कई गुना पराली जलाई गई है , प्रदूषण एक स्टेट का नहीं पूरे रीजन का विषय है

 

दूषित हवा की कोई सीमा नही होती , सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण करने की दिशा में काम करना चाहिए

 

पराली आज कमर्शियल चीज बन चुकी है

 

यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है , इससे प्रभावित होती है

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवन्त मान को कोई सहायता हरियाणा की चाहिए वो की जाएगी

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button