मनोरंजन

हेवी गोल्डन लहंगे में लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं दिशा पाटनी VIDEO

नई दिल्ली में आयोजित लैक्मे फैशन वीक(Lakme Fashion Week) के तीसरे दिन दिशा पाटनी(DishaPatani) ने रैंप पर वॉक किया। वह कल्कि फैशन के लिए शोस्टॉपर बनीं। रैंप से दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह गोल्डन- बेज लहंगे में वॉक करती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो में दिशा पाटनी(DishaPatani) गोल्डन- बेज फ्लोरल लहंगे में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने हाथ में एक ग्रीन स्टोन वाला ब्रेसलेट पहना हुआ है। इस लुक को उन्होंने ग्लॉसी मेकअप और वेवी हेयर स्टाइल के साथ कम्पलीट किया, जो इसे काफी शानदार बना रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस को दिशा पाटनी(DishaPatani) का ये लुक काफी पसंद आया।

 

लैक्मे फैशन वीक में अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने कहा, “मैं पहले घबराई हुई थी मुझे नहीं पता था कि किस तरह इसे पूरा करना है लेकिन जैसे ही मैंने इस फुटवियर और अटायर के साथ चलना शुरू किया यह मेरे लिए आसान रहा।”

यह भी पढ़ें ...  अनुराग ठाकुर ने साउथ एक्टर चिरंजीवी और नागार्जुन से की मुलाकात, सिनेमा पर की गहन चर्चा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button