आज की ख़बरयूथ लाइफ

छूट न जाए मौका, रिसर्च के लिए यहां मिल रही 20 लाख तक की फंडिंग

शिक्षा मंत्रालय के तहत यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने आईकेएस इंस्टीट्यूशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026-27 की घोषण कर दी है। इस प्रोग्राम के तहत रिसर्च के लिए 20 लाख रुपए तक फंडिंग मिलेगी। युवा स्कॉलर्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशन मिनिस्ट्री के तहत यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने आईकेएस (इंडियन नॉलेज सिस्टम्स) इंस्टीट्यूशनल इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026-27 की घोषणा की है। इस प्रोग्राम में रिसर्च प्रोजेक्ट्स को दो साल में प्रति रिसर्च प्रोजेक्ट अधिकतम 20 लाख रुपए की फंडिंग दी जाएगी। यह प्रोग्राम इंडियन नॉलेज सिस्टम्स पर रिसर्च करने के लिए है, जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 30 जनवरी तक एप्लिकेशन ओपन रहेंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट iksindia.org के अनुसार, आईकेएस इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य युवा वैज्ञानिकों को भारत की समृद्ध सभ्यता और ज्ञान परंपराओं पर गहराई से रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह प्रोग्राम उन छात्रों और युवा रिसर्चर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो दर्शन, साइंस, मैथ, वास्तुकला, भाषा विज्ञान, कला, संस्कृति और स्वदेशी तकनीकों जैसे सब्जेक्ट्स में भारतीय ज्ञान प्रणालियों को जानने में रुचि रखते हैं। कैंडिडेट्स अपनी रिसर्च गर्मियों की छुट्टियों के दौरान या पूरे एकेडमिक साल में कर सकते हैं, जो संस्थान के नियमों और प्रोजेक्ट के दायरे पर निर्भर करेगा, जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए इच्छुक हैं तो वे आखिरी डेडलाइन से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

30 जनवरी 2026 तक जमा करें प्रपोजल

प्रोजेक्ट की टाइमलाइन 27 फरवरी 2026 को अवॉर्ड्स की घोषणा के साथ शुरू होती है। प्रपोजल 30 जनवरी 2026 तक जमा करने होंगे। फंडिंग 15 अप्रैल 2026 को जारी की जाएगी। एक प्रोग्रेस रिपोर्ट 1 जुलाई 2026 को देनी होगी, जिसके बाद 31 अगस्त 2026 को मिड-टर्म रिव्यू होगा। सालाना प्रोग्रेस रिपोर्ट 29 जनवरी 2027 को और फाइनल रिपोर्ट 31 मार्च 2028 तक जमा करनी होगी।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button