हरियाणा

किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, अब किसान दिल्ली कूच करेंगे

 

इस दिन दिल्ली कूच करेंगे किसान एमएसपी को लेकर कल किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. वहीं एमएसपी को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज सातवें दिन भी जारी है. कल हुई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई. किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि हमें एमएसपी चाहिए. 

 

इससे कम कुछ नहीं चाहिए. वहीं, खनुरी बॉर्डर पर किसानों ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. किसान नेताओं ने 21 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है. इस दिन किसान दिल्ली कूच करेंगे.

 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि लोगों को अपनी ही मानी गई मांगों को लागू कराने के लिए धरना देना पड़ रहा है, इससे बुरी बात क्या हो सकती है. वहीं, पीएम मोदी विदेश जाकर कहते हैं कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. जो लोग लोकतंत्र की बात कर रहे हैं, पीएम मोदी को उनके ही राज्य में प्रताड़ित किया जा रहा है. पहले दिन से ही हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं और अब पंजाब में भी ये सेवा बंद कर दी गई है.

यह भी पढ़ें ...  जगरामबास से गोपी और हुई से जेवली तक रास्ते के निर्माण को मिली मंजूरी, 3.14 करोड़ का बजट जारी : नैना चौटाला
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button