पंजाब राजभवन में हुआ उत्तराखंड के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

चंडीगढ़, 9 नवंबर 2023: पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आज पंजाब राजभवन में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ योजनांतर्गत उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों द्वारा एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति के अन्तर्गत उत्तराखंड की नंदा देवी लोक जात यात्रा का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल स. गुरमीत सिंह का अभिनंदन वीडियो संदेश भी सुनाया गया। राज्य स्थापना दिवस समारोहों की कड़ी में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी राज्यपाल का वीडियों संदेश सुनाया गया हो।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्यपाल ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए लोक कलाकारों द्वारा किये गये प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की और कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि इन स्थापना दिवसों को मनाने का उद्देश्य भाईचारे, अखंडता और राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को मजबूत करना और उन लोगों के प्रयासों को याद करना है जिन्होंने राज्य का दर्जा हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उत्तराखंड के बारे में बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि देवभूमि, तपोभूमि और वीर-भूमि है जहां हज़ार वर्षों से भी अधिक समय से तीर्थयात्री मोक्ष और पाप से मुक्ति व शुद्धिकरण की खोज में आते रहे हैं। यहां मौजूद बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री चार सबसे पवित्र और श्रद्धेय हिंदू मंदिर हैं जिन्हें उत्तराखंड के चार धाम के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड केवल हिन्दुओं के लिए ही तीर्थस्थल नहीं है। हिमालय की गोद में स्थित हेमकुण्ड साहिब, सिखों का तीर्थ स्थल है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पुरोहित ने आगे कहा कि भारत माता के लिए उत्तराखंड की भूमि और यहां के लोगों का योगदान अतुलनीय है। उत्तराखंड कई नदियों का उद्गम स्थल है जिन्होंने भारत के एक बड़े हिस्से को सिंचित और विकसित किया है। अंत में उन्होंने विविधता में एकता के महत्व को समझाते हुए कहा कि हम चाहे किसी भी राज्य, किसी भी समुदाय, जाति या पंथ से संबंध रखते हों, लेकिन सबसे पहले हम भारतीय हैं और समाज के सभी वर्गों को जागरूक करना तथा एकता और प्रेम का संदेश फैलाना आवश्यक है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714