राजनीति

जेजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज

चंडीगढ़, 10 फरवरी। 

 

जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस दिशा में जेजेपी ने शनिवार को सिरसाडबवाली और भिवानी में लोकसभा चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया। सिरसा और डबवाली में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह तथा भिवानी में राज्य मंत्री अनूप धानक ने लोकसभा चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ किया और पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी ने आज सिरसा और भिवानी लोकसभा में चुनावी कार्यालय खोले है और अब आने वाले दिनों में अन्य लोकसभाओं में भी जेजेपी चुनावी कार्यालय खोलेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी की लोकसभाओं में जन संकल्प रैलियां जारी है और पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं के प्रदेशभर में जनसंपर्क कार्यक्रम चल रहे है। निशान सिंह ने यह भी कहा कि जेजेपी मिशन दुष्यंत 2024 को लेकर अग्रसर है।

 

साथ ही जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंहपीवी नरसिम्हा राव और डॉ एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले का स्वागत किया और केंद्र सरकार से जननायक चौधरी देवीलाल को भी भारत रत्न के सम्मान से नवाजने की मांग की। निशान सिंह ने कहा कि चौधरी देवीलाल भी इस सम्मान के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने ताउम्र गरीबकिसानकमेरे वर्ग के हित में काम किया हैं इसलिए आज उन्हें जननायक के रूप में जाना जाता हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल को भारत रत्न मिलेइसके लिए हम केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अशोक शेरवालचेयरमैन सुमित राणाराधेश्याम शर्माबृज शर्मापूर्व मंत्री भागीरामपूर्व विधायक कृष्ण कंबोजपूर्व विधायक रमेश खटकहरिसिंह भारीसुरेंद्र बेनीवालसुरेश मित्तलधर्मपालप्रदेश संगठन सचिव विजय सिंह गोठड़ाजिला प्रधान जोगेंद्र बागनवाला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें ...  CG रेप केस में हंगामा कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी मां को SDM ने हटाया
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button