जूनियर कोच यौन शोषण मामले में मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर कर रहे थे भूख हड़ताल,पुलिस ने धरनास्थल से किया गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा को जूनियर कोच यौन शोषण मामले में मंत्री संदीप सिंह की पद से बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूख हड़ताल करने पर चंडीगढ़ पुलिस ने कार्यकर्ताओं समेत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अनुराग ढांडा कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर-17 के पुलिस थाने में भूख हड़ताल पर बैठ गए और शाम 6 बजे तक हड़ताल जारी रखी। उन्होंने कहा कि एक दिन का सांकेतिक धरना और भूख हड़ताल आम आदमी पार्टी मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर रही है। चंडीगढ़ पुलिस ने पहले 8 महीने तक मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास किया और उसके बाद जब चार्जशीट फाइल हो गई है, पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। चंडीगढ़ पुलिस ने शांतिपूर्ण भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वहां से उठा दिया और सेक्टर 17 के थाने में ले आए। पुलिस थाने में भी शाम तक भूख हड़ताल जारी रही।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग अलग थानों में ले जाया गया था, लेकिन हम इनसे घबराने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी की स्पष्ट मांग है कि सीएम खट्टर, संदीप सिंह को मंत्री पद से तुरंत बर्खास्त करे और चंडीगढ़ पुलिस गिरफ्तार करे। जब शुरू में ये मामला सामने आया था तो सीएम खट्टर ने क्लीन चिट देते हुए कहा था कि ये अनर्गल बयान है और ये कहा था कि यदि पुलिस जांच में साबित हो गया तो इनको मंत्रिमंडल से निकाल दूंगा। तो आज जब चार्जशीट फाइल हुई है इसका मतलब पुलिस ने अपनी कार्रवाई में इन आरोपों को अपनी चार्जशीट में सही पाया है। उसके लिए सारे सुबूत भी कोर्ट में जमा करवा दिए हैं। अब सीएम खट्टर को संदीप सिंह को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़ी कमजोरी विपक्ष की रही है, जो सरकार ऐसे अनैतिक काम करती रही और ऐसे लोगों को मंत्री बनाकर हमारे सिर पर बैठाए रखा है। आज भी भूपेंद्र हुड्डा कह रहे हैं कि मंत्री संदीप सिंह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। जबकि अब कहां की नैतिकता बची है, अब तो आरोपों को लेकर चार्जशीट दायर हो गई है। मंत्री संदीप सिंह को पुलिस, हरियाणा सरकार और भूपेंद्र हुड्डा ने भी बचाने का प्रयास किया है। भूपेंद्र हुड्डा का घर संदीप सिंह के पड़ोस में है, तब उनके घर में जाकर नैतिकता की दुहाई देते और उनसे इस्तीफा मांगते। उन्होंने कहा कि जो हरियाणा में बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोपी है वो विधानसभा में आ जाता है। कांग्रेस के 31 विधायक इसको कैसे बर्दाश्त करते हैं।
Also Read : पंजाब में नशा तस्करों की प्रॉपर्टी होगी अटैच,बोले-ADGP अर्पित शुक्ला
उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर के लिए भी खुला चैलेंज है। अब तक तो उन्होंने पुलिस जांच का हवाला दिया। अब चंडीगढ़ पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। यदि अब भी संदीप सिंह को मंत्रिमंडल में बनाकर रखेंगे तो आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी हरियाणा की बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। आज भी मंत्री संदीप सिंह गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम करने की लिए जा रहे हैं, इससे पहले 15 अगस्त को भी झंडा फहराने के लिए किसी सरकारी कार्यक्रम में भेजा गया था। इससे समाज और तिरंगे का अपमान किया जा रहा है। गर्ल्स स्कूल में ऐसा व्यक्ति जाकर क्या बताएगा जिस पर खुद महिला से छेड़छाड़ के आरोप हैं और जिसकी चार्जशीट दायर हो चुकी है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी इस संघर्ष को आगे बढ़ाएगी। इस लड़ाई को कैसे लड़ा जाएगा, आने वाले समय में इसका ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये हरियाणा की हर बहन और बेटी और उनके सम्मान व रक्षा की मांग है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714