प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया, वाराणसी पहुंचे देश के कई नामी क्रिकेटर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास । इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी में यह शानदार स्टेडियम बनने से लोगों की तादाद बढ़ेगी, जिससे काशी को फायदा होगा। इसके अलावा यहां के दुकानदारों, टैक्सी चालकों और नाव वालों को भी मुनाफा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की सोच में काफी बदलाव आया है, जिसका नतीजा है कि आज भारत खेल के क्षेत्र में ज्यादा कामयाब हो रहा है।
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के तहत बनने वाले स्कूल के मॉडल का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/fWsvb9Bu30
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2023
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह मौजूद हैं। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव भी मौजूद हैं।
#WATCH उत्तर प्रदेश: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की।
(सोर्स: PRO काशी विश्वनाथ मंदिर) pic.twitter.com/a2BhkJxdoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2023
दरअसल, इस क्रिकेट स्टेडियम को बेहद खास तरह से बनाया जा रहा है। स्टेडियम का आकार अर्ध चंद्राकार होगा, जिसमें लगी फ्लड लाइट्स त्रिशूल के आकार की होगी। बिल्डिंग में बेलपत्र की डिजाइन दिखेगा, वहीं डिजाइन में डमरू का आकर भी होगी। गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी। जहां बैठकर फैंस मैच का लुफ्त उठा पाएंगे।
#WATCH जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। महादेव के नगरी में ये स्टेडियम और इसकी डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित है। इसमें किक्रेट के एक से बढ़कर एक मैच होंगे: पीएम मोदी https://t.co/MdTYaIpEZY pic.twitter.com/SvQJ6TgwMQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2023
वाराणसी में बनने वाले इस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर तकरीबन 451 करोड़ रूपए की लागत आएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जबकि, बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा।