पंजाब

Punjab: दलेर मेहंदी की याचिका पर हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को जारी किया नोटिस

मानव तस्करी के आरोप में गत वर्ष दलेर सिंह मेहंदी को तीन साल की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट ने सितंबर 2022 में सजा को निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दे दी थी। अब दलेर मेहंदी ने अपने पासपोर्ट को रिन्यू करने की मांग की है। याचिका पर हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

मशहूर पंजाबी गायक दलेर सिंह मेहंदी ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए गुहार लगाई है। याचिका पर हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट को बताया कि उन्हें विदेश में आयोजित होने जा रहे एक कार्यक्रम में शामिल होना है। उनके पासपोर्ट की वैधता केवल 16 मार्च तक है और इसके नवीनीकरण के लिए स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन किया है और इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है।

याची ने हाईकोर्ट से अपील की है कि उसके पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आदेश जारी किया जाए। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि उनकी अर्जी केंद्रीय विदेश मंत्रालय/दिल्ली के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी के पास लंबित है और याचिका में उन्हें पक्ष नहीं बनाया गया है इसलिए पहले इस याचिका में उन्हें पक्ष बनाया जाए। इस पर दलेर मेहंदी के वकील ने कुछ समय मांगा और हाईकोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह का समय दिया था। सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्रीय विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी कर दो फरवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें ...  'सरकार सन्नतकार मिलनी' कार्यक्रम ऐतिहासिक, इससे दूर होगी पंजाब के कारोबारियों की समस्या - आप

मानव तस्करी के आरोप में गत वर्ष दलेर सिंह मेहंदी को तीन साल की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट ने सितंबर 2022 में सजा को निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दे दी थी। अब दलेर मेहंदी ने अपने पासपोर्ट को रिन्यू करने की मांग की है। याचिका पर हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button